खेल बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को पोषण देता है। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को देखते हुए सी.जे.एस .पब्लिक स्कूल में तरह-तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं।
24 जुलाई को सी. जे. एस. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता तीसरी और चौथी कक्षा के बीच करवाई गई। शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद में छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए स्कूल प्रबंधक मैनेजमेंट कमेटी श्रीमती नीना मित्तल और हमारी योग्य प्रधानाचार्या डॉ. रवि सुता के दिशा निर्देशों में कक्षा तीसरी से चौथी के छात्रों के बीच इंटर हाउस स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता करवाई गई ।
जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के विजेता रहे:
*इन लाइन लड़कियां
प्रथम स्थान – जसकीरत IV मैरीगोलड( गोदावरी हाउस)
*इन लाइन लड़के
प्रथम स्थान – वरुण IV लौटस (मेघना हाउस)
दूसरा स्थान- तेगवीर IV डैफोडिलस(गोदावरी हाउस)
तीसरा स्थान- दिवम lll डैफोडिलस(मेघना हाउस)
*कोड स्केटिंग लड़कियां
प्रथम स्थान -काशवी IV मैरीगोलड (मेघना हाउस)
दूसरा स्थान- हरनीत Ill लौटस ( मेघना हाउस)
कोड स्केटिंग लड़के
प्रथम स्थान – ऐकनूर IV लौटस( कृष्णा हाउस)
दूसरा स्थान- वेंकटेश IV डैफौडिसल ( कावेरी हाउस)
तीसरा स्थान – नवीन संधू IV मैरीगोलड ( मेघना हाउस)
स्कूल चेयरपर्सन मैडम श्रीमती नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ॰ श्रीमती रवि सुता द्वारा छात्रों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस तरह की अन्य गतिविधियां भी स्कूल में करवाई जाती हैं ताकि छात्रों का संपूर्ण विकास हो सके।