सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल जालंधर ने आयोजित की नाइफ एंड स्पून चैलेंज एक्टिविटी

c-j-s-public-school-net

83
0

“खाने पीने की अच्छी आदतें प्रत्येक व्यक्ति विशेष के लिए बेहद जरूरी होती है” इसी विचार को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधक कमेटी व प्रिंसिपल डॉ.सुश्री रवि सुता जी की देखरेख में सी.जे.एस. पब्लिक. स्कूल, जालंधर ने कक्षा -पहली के लिए नाइफ एंड स्पून चैलेंज एक्टिविटी का आयोजन जुलाई 21, 2023 को विद्यालय प्रांगण में किया।
इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न दिए गए चैलेंज को करके दिखाया। जैसे
*छुरी ,कांटे और चम्मच का इस्तेमाल।
*नैपकिन का सही तरीके से इस्तेमाल करना
*खाने की छोटी छोटी बाइट लेना
*मुंह बंद करके खाने को चबाना आदि।
इस गतिविधि के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था और सभी ने अपनी अपनी क्षमता के अनुसार अपना सबसे अच्छा करने की कोशिश की।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती नीना मित्तल जी व प्रिंसिपल डॉ. सुश्री रवि सुता जी ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए इस अथक प्रयास की भरपूर सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों के लिए ऐसी कलात्मक और मोटिवेशनल एक्टिविटीज करवाने के लिए विद्यालय सदैव तत्पर रहेगा ताकि विद्यार्थी खेल खेल में बहुत कुछ सीख सके।