खन्ना : खन्ना के गांव घुड़ानी के पास राड़ा साहिब रोड पर गत रात 11 बजे के करीब हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को भयानक आग लग गई और देखते ही देखते यह बर्निंग ट्रक बन गया। आग लगने के कारण ट्रक में पड़े सिलेंडरों में धमाके होने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार राजपुरा से हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक रायकोट में किसी फैक्ट्री में जा रहा था
और इसमें 285 सिलेंडर थे। राड़ा साहिब जाते समय गांव घुडानी के पास ट्रक का टायर फट गया और ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। इसके बाद सिलेंडरों को आग लग गई और पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। इस दौरान भागकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। ट्रक को आग लगी देख गांव के व्यक्ति द्वारा फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।