स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन ,चंडीगढ़ सर्किल के जालन्धर यूनिट द्वारा की गई कामज़ाब जोनल कॉन्फ्रेंस।

state-bank-of-india-sta

70
0

 

यूनियंस के नाम की महत्ता और उसके नाम का झंडा बुलंद करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन ,चंडीगढ़ सर्किल के जालन्धर यूनिट द्वारा जालन्धर में एक कामयाब जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के नव नियुक्त डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कामरेड विनय डोगरा ने अपने साथियों असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी कामरेड रमेश शर्मा,कामरेड  कामरेड अतुल लरोइया,रीजनल सेक्रेटरी RBO 4, जोनल सेक्रेटरी कामरेड सुनील कपुर  एवं कामरेड इंदरजीत ,कामरेड अमित विग,कामरेड राकेश चंद्र विर्दी एवं जालन्धर के लोकल स्टाफ के साथियों के साथ मिल कर किया गया। इस जोनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी,आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी,नेशनल कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉईस के जनरल सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन 8 सर्कल्स,एवमं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कन्वीनर कामरेड संजीव बंदलिश बने। इस मौके पर उनके द्वारा आये हुए सभी कामरेड साथियों का जोश बढ़ाया गया और सभी को यूनियन के महत्व के बारे में बताया गया।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यूनियंस की वजह से ही बैंको में एम्पलॉइज के काम के घंटे बनाये गए है। उन्होंने कहां की यूनियंस की महत्ता को किसी भी समय मे नकारा नही जा सकता क्योंकि यूनियन हमेशा अपने कामरेड्स के लिए एक आश्रय का काम करती है और उनके अधिकारों के लिए हमेशा लड़ती रही है और हमेशा लड़ती रहेगी। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन सर्किल के प्रधान कामरेड इक़बाल सिंह मल्ही शामिल हुए उन्होंने अपने संबोधन में सभी कामरेड्स को यूनियंस के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया और सभी को आश्वाशन दिया कि किसी भी कामरेड का कोई भी कार्य कभी नही रुकेगा और वो पूरे जोश और ताकत से सभी के कार्यो के प्रति समर्पित रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जालन्धर रीजन 3 से रीजनल मैनेजर श्री राजिंदर कौशल जालन्धर रीजन 4 से रीजनल मैनेजर श्री कृष्ण सिंह,जालन्धर SMECC सेल से असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्रीमती नीरू कुमार एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री राजेश गुप्ता जी भी शामिल हुए यह वर्णन योग्य है कि राजेश गुप्ता जी के सहयोग से ही  यह समारोह संभव हो सका है। इस मौके पर सभी रीजनल मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर्स ने सभी आये हुए सदस्यों को इस शानदार जोनल कॉन्फ्रेंस की बधाई दी। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के लुधिआना मॉड्यूल के प्रधान श्री कुलविंदर सिंह लोहट अपने साथियों नरिन्दर सिंह,डिप्टी जनरल सेक्रेटरी SBIOA लुधिआना मॉड्यूल,सुखविंदर सिंह ,रीजनल सेक्रेटरी SBIOA, रमेश भगत ,रीजनल सेक्रेटरी SBIOA, राजेश वर्मा,जोनल कमेटी मेंबर,SBIOA, श्री रूप कमल भी शामिल हुए इन सभी ने स्टाफ एसोसिएशन के  कार्यो  की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर नव निवुक्त डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कामरेड विनय डोगरा ने आये हुए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जोनल कॉन्फ्रेंस आये हुए सभी कामरेड साथियों के सहयोग से ही संभव हो सकी है मंच संचालन एवं आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत जालन्धर से जोनल सेक्रेटरी कामरेड सुनील कपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन चंडीगड़ सर्किल के उप प्रधान कामरेड सतीश कुमार झिंगन,डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कामरेड ऋषि उपाध्याय, कामरेड आर के यादव सर्किल ट्रेआर,डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कामरेड क्रांति राय,रममदीप सिंह,राजेश कौशल,असिस्टेंट ट्रेआर AISBISF शामिल हुए। इस जोनल कॉन्फ्रेंस में टीम चंडीगढ़, टीम मोहाली,टीम लुधिआना, एवं टीम बठिंडा ने शामिल होकर कॉन्फ्रेंस की शोभा बड़ाई।