Jalandhar में दंपत्ति से लूट, लाखों के गहने उड़ा 3 नौसरबाज हुए फरार

58
0

जालंधर : अमन नगर में बाबा बनकर दंपत्ति को झांसे में लेकर एक महिला सहित तीन नौसरबाज गहने लूट कर फरार हो गए। सब्जी लेकर घर जा रहे दंपत्ति को बाइक सवार दंपत्ति ने बातों में लेकर बाबा के बारे में गुणगाण गाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पीड़ित दंपती को बातों में लेकर उनके गहने लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत थाना-8 की पुलिस को दी गई है।

पीड़ित महिला रंजू बांसल ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को वह पति के साथ सब्जी लेकर घर जा रही थी। पहले दोआबा चौक के पास एक बाबा के रूप में व्यक्ति आया और सेवा के लिए पैसे मांगने लगा। लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया। फिर वह घर को जाने लगे तो एक बाइक सवार दंपत्ति ने उन्हें रोक कर बाबा की तारीफ करने लगे। इतने में बाबा पास आ गया और उक्त बाइक सवार दंपति ने अपने सारे गहने कागज में लपेट कर बाबा को दे दिए। फिर उन्हें भी गहने देने को कहा और कहा कि बाबा सब वापिस दे जाएंगे। वह कुछ साथ नहीं लेकर जाते हैं। उन्होंने भी झांसे में आकर अपने गहने बाबा को दे दिए। बाबा ने कागज पर मंत्र पड़कर कागज वापिस कर कहा कि घर जा कर खोलना और मौके से फरार हो गए। लेकिन दंपत्ति ने वहीं पर कागज खोल देखा तो उसमें से गहने गायब थे और भांग भरी हुई थी।