अमृतसर में गन प्वाइंट पर लूट, दिन-दिहाड़े ज्यूलर को बनाया निशाना

51
0

अमृतसर : अमृतसर में दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर लूट की बड़ी वारदात होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दिन-दिहाड़े एक ज्यूलरी शाप को निशाना बनाया है तथा वहां से लाखों का माल लेकर रफू चक्कर हो गए हैं। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लुटेरे दुकान के अँदर आए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हथियार बंद लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे, ताकि पहचान न हो सके। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की कोई पहचान हाथ लग सके, और जल्द से जल्दे लुटेरे सलाखों के पीछे भेजे जा सकें।