Jalandhar के Restaurant मैनेजर पर जानलेवा हमला, अंगुली तक काट डाली, पढ़ें खौफनाक मामला

43
0

जालंधर(महेश): मॉडल टाउन में माता रानी चौक के पास स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर को लुटेरों ने रास्ते में घेर कर हमला कर दिया। अमित कुमार नामक उक्त  मैनेजर देर रात अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद गढ़ा की तरफ अपने घर जा रहा था। जब वे रेस्तरां से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो तीन चार हथियार बंद लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसे पर जानलेवा हमला करने के बाद उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

जब इस संबंध में दि व्हाइट रेस्तरां के मालिक को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा और उसने मैनेजर अमित कुमार को पहले सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। रेस्तरां के मालिक ने बताया कि इस संबंध में थाना माडल टाउन की पुलिस को पहले सूचित किया गया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण उन्होंने 112 नंबर पर जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस मुलाजिम तो आ गए लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। मैनेजर अमित की लुटेरों ने एक अंगुली भी काट दी और उसके सिर पर भी काफी घाव किए हैं।