जालंधर, जालंधर के विकास का वायदा करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहाँ 30 करोड़ रुपए के विकास कामों का आग़ाज़ करके शहर को बड़ी सौग़ात दी है। आज यहाँ 30 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने के बाद इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जालंधर व्यापक विकास और तरक्की के साथ चमकेगा’। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली को यकीनी बनाने के लिए पूरी तनदेही के साथ काम कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि जालंधर लोक सभा सीट की जीत ने उनमें लोगों की सेवा करने की और भी विनम्र भावना भर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे इस लोक सभा हलके से उनके संसद मैंबर ने अभी शपथ नहीं उठाई परन्तु 100 करोड़ रुपए के काम शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर-आदमपुर- होशियारपुर सड़क का काम पहले ही जंगी स्तर पर चल रहा है। भगवंत मान ने बताया कि जंडियाला- गौराया रोड का काम भी जल्दी ही शुरू हो जायेगा।