Jalandhar : बेकाबू बोलैरो ने युवक को रौंदा, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद

61
0

जालंधर : जालंधर में एक बेकाबू कार सवार द्वारा युवक को रौंदने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है जालंधर में पड़ते इलाका निजात्म नगर में एक बोलेरो चालक ने युवक को बेरहमी से कुचल दिया। गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई, लेकिन घटना देख कोई यह अनुमान नहीं लगा सकता कि बच्चा सही सलामत है। वहीं मौके पर मौजूद लोग सहम गए तथा हादसा देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।

दरअसल उक्त घटना संबंधी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बोलैरो चालक अचानक से बेकाबू हो गया तथा बड़ी लापरवाही करते हुए एक युवक को रौंद दिया। हालांकि हादसे दौरान युवक को कुछ चोटें लगी हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।