Jalandhar: ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी बेअसर, अभी भी कई प्वाइंट्स पर सरेआम उड़ रही आदेशों की धज्जियां

72
0

जालंधर : शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे हटाने की मुहिम का कुछ जगहों पर असर साफ दिखाई देने लगा है मगर ज्यादातर प्वाइंट्स पर अभी भी दुकानदारों के कब्जे बरकरार हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस ने ज्यादातर इलाकों में दुकानदारों के साथ मीटिंग करके सड़कों पर सामान और वाहन खड़े नहीं करने की अपील की थी। अतिक्रमण को लेकर ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने साफ किया कि उन लोगों पर अब कानूनी कार्रवाई तय है।

PunjabKesari

सबसे पुरानी सड़क पर अली पुली मोहल्ला के बाहर लगने वाली टू व्हीलक मार्कीट यैलो लाइन के अंदर हो गई है जिसके जाम लगने की समस्या खत्म हो गई है। हालांकि बस्ती अड्डा चौक पर सड़क पर काऊंटर लगा कर कापियां बेचने वालों, भगवान वाल्मीकि चौक पर सड़क पर बैरीकेट लगा कर सड़क ब्लॉक करने वाले, सुदामा मार्कीट के बाहर सड़क किनारे लगने वाली फड़ियां अभी नहीं हटी हैं और न ही उन दुकानदारों को इस मुहिम के तहत मिली चेतावनी का कोई डर दिखाई दे रहा है।