जालंधर : जालंधर में आए दिन स्ट्रीट फूड व होटलों में खाने से कभी कॉकरोच, छिपकली आदि निकलने का मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसे ही एक मामला सामने आया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी बड़े ही स्वाद से छोले भटूरे खातें है। जानकारी के मुताबिक, शास्त्री मार्केट चौक के पास एक रेहड़ी वाले के छोले-भटूरे में से मक्खी निकली है।
रेहड़ी चालक के पास आए युवकों ने छोले-भटूरों का ऑर्डर दिया। जब उनके ऑर्डर आया और वह खाने लगे इस बीच उनके भटूरे में से मक्खी निकली। इस दौरान गगन नामक युवक ने इसकी वीडियो बना ली। इसके बाद युवक ने जब रेहड़ी चालक से बात की तो मानने को तैयार नहीं था। जब युवकों ने गुस्से से बात की तो रेहड़ी चालक माफी मांगने लगा। इस दौरान युवकों ने कहा कि आए दिन खानें में ऐसी चीजों का निकलना सेहत से खिलवाड़ है, जिसकी सेहत विभाग को जांच करनी चाहिए।