punjab जालंधर: दुःखद! तेज तर्रार युवा पत्रकार रवि गिल की मौत, शहर व पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, पढ़ें व देखें By News Sixer 24 - August 19, 2023 9:26 AM 166 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ब्यूरो : सांझ टीवी चेनल के संपादक एवं पत्रकार रवि गिल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रवि ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। रवि की मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।