जालंधर देहाती पुलिस ने 7 मोटरसाइकिलें सहित चोर को किया काबू

jalandhar-rural-police-ne-7-mo

91
0

जालंधर  : जालंधर ग्रामीण के थाना लोहिया की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

नरिंदर सिंह औजला उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन शाहकोट जालंधर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को एएसआई बलविंदर सिंह ने रणजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह मैनेजर कैपिटल स्माल फाइनेंस बैक ब्रांच लोहिया खास की अर्जी पर मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दाऊद उर्फ ​​राहुल पुत्र जग्गा वासी मोहकम अराया वाला थाना मक्खू जिला फिरोजपुर को चोरी की 7 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ में अभी और बरामदगी की उम्मीद है।