Jalandhar : हथियार की नोक पर आढ़ती से लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

58
0

आदमपुर : आदमपुर में एक आढ़ती से हथियार की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि दाना मंडी आदमपुर में सुबह दाना मंडी के चुंगी गेट पर मुंह बांधे तीन युवकों जिन्होंने अपने मुँह बांधे हुए थे, दातर की नोक पर अशोक कुमार पुत्र गुलसन कुमार आढ़तिया निवासी आदमपुर, थाना आदमपुर, जिला जालंधर से 10 हजार रूपए, मोबाइल और उसका बैग जिसमें ए.टी.एम. कार्ड, आधार कार्ड व आढ़त के हिसाब-किताब की कॉपी व अन्य कीमती कागजात लूट फरार हो गए। इसके अलावा इन तीनों मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सोहन लाल पुत्र संत राम निवासी आदमपुर और गगन कुमार पुत्र मदन लाल निवासी आदमपुर को लूटने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना आदमपुर थाने को दी गयी। पुलिस नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश कर रही है।