जालंधर पुलिस ने सट्टा लगाने वाले आरोपी किया गिरफ्तार, 1.41 लाख रुपए सहित अन्य सामान बरामद

jalandhar-police-speculated

70
0

जालंधर : जालंधर के एसएसपी मुखविन्दर सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शरारती तत्वों/नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जालंधर पुलिस ने सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 1,41,000 रुपए, तीन नोट बुक पर्चियां और नंबर, तीन पेन, एक पेंसिल, और जुए के लिए प्रयुक्त 7 ताश भी बरामद किए है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस कप्तान हरजिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रशोतम लाल उर्फ ​​सोनू, विशाल उर्फ ​​रिक्की उर्फ ​​पैको और दीपू शराब की दुकान के पास खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं। छापेमारी की गई तो प्रशोतम लाल उर्फ ​​सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि विशाल उर्फ ​​रिक्की उर्फ ​​पैको और दीपू, जिन्होंने 1,41,000 रुपये की बड़ी रकम और दो सट्टा नोट एकत्र किए थे, वे लेकर मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ़्तारी के लिए तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी प्रशोतम लाल उर्फ ​​सोनू को आज कोर्ट पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।