जालंधर पुलिस ने 4 खतरनाक भगौड़े गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

jalandhar-police-ne-4-dangerous-section

161
0

जालंधर : जालंधर आदमपुर पुलिस ने 4 खतरनाक भगौड़े गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है। एसएसपी मुखविंदर सिहं भुल्लर की अगुवाई में देहात पुलिस अधिकारी मनप्रीत सिंह भुल्लर, सब डिविजन के द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत एसआई मनप्रीत सिंह थाना आदमपुर और इंस्पेक्टर पुष्प बाली क्राइम ब्रांच जांलधर देहात के सांझे ऑप्रेशन दौरान खतरनाक भगौड़े 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल .32 बोर, 13 जिंदा रौंद बरामद किए है।

आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी पाषटा, अमनप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी रेहाना जट्टां, सौरव उर्फ गौरी पुत्र विजय कुमार निवासी रेहाना जट्टां सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि 30-7-2023 को महावीर सिंह उर्फ कोका पुत्र तिरलोचन सिंह निवासी डमूंडा ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके ऊपर कुलवंत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी गांव पाषटा जो कि भगौड़ा है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर महावीर को जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी। इस दौरान आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला भी किया था। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 104 तिथि 30-7-2023 को अ/ध 307, 323, 324, 34, भ/द 25-54-59 असला एक्ट थाना आदमपुर में दर्ज किया गया।