थाना करतारपुर के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि जंगलात विभाग के वन रेंज अफसर जसवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली किशनगढ़ में द पेट क्लब के नाम से दुकान चलाने वाले मनीष कुमार जंगली जानवरों की तस्करी करता है। अफसर ने बताया कि जिसकी जांच करवाई गई तो पता लगा कि वह पहले भी अपने गिरोह के साथ मिलकर जंगली जानवर बेच चुका है और अब वह अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राहकों को एक टाइगर के बच्चे की वीडियो भेज कर 95 लाख रुपए में डील करने की कोशिश कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही जंगलात विभाग के साथ मिलकर मामले की जांच कर आरोपी मनीष कुमार, अनमोल और दीपांशु अरोड़ा के खिलाफ नेशनल वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत 10 धाराएं लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया।