जालंधर: पुलिस और जंगलात विभाग ने बंगाल टाइगर के बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

67
0

जालंधर के थाना करतारपुर की पुलिस और जंगलात विभाग ने मिलकर कार्रवाई करते हुए एनिमल तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस और जंगलात विभाग ने मिलकर 95 लाख रुपए में बंगाल टाइगर के बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहे गिरोह के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी भाल जारी कर दी है। आरोपियों की पहचान गांव नौगज्जा निवासी मनीष कुमार, तेज मोहन नगर निवासी अनमोल कुमार और तीसरा आरोपी न्यू देओल नगर निवासी दीपांशु अरोड़ा के रूप मे हुई है।