Jalandhar : नूरां सिस्टर्स ने आधी रात को किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही चर्चा, लोग कर रहे वाह-वाह

44
0

जालंधर : शहर में सूफी गायक नूरां सिस्टर्स का दिलेरी भरा काम सामने आया है। दरअसल गत रात नूरां सिस्टर्स व उनके साथी बी.एम.सी. चौक के पास 2 लुटेरों से भिड़ गए। जानकारी अनुसार दो लुटेरे बी.एम.सी. चौक के पास एक डिलीवरी ब्वाय से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे तो इतने में नूरां सिस्टर्स की गाड़ी वहां से निकली। उन्होंने देखा कि 2 लुटेरे लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद नूरा सिस्टर्स ने अपनी गाड़ी उक्त लुटेरों की बाइक पर दे मारी तथा मौके पर एक लुटेरे को काबू कर लिया, जबकि 2 फरार होने में सफल हो गए।

जानकारी अनुसार देर रात नूरां सिस्टर्स का वडाला चौक के पास कार्यक्रम था, जहां से लौटते वक्त उक्त घटना घटी है। जैसे ही नूरा सिस्टर्स की गाड़ी बी.एम.सी. चौक के पास पहुंची तो सड़क पर उन्होंने लूटेरों को देखा, जोकि डिलीवरी ब्वाय से लूट कर रहे थे। इतने में नूरा सिस्टर्स ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी कार उक्त लुटेरों की बाइक पर दे मारी तथा मौके पर एक लूटेरे को काबू कर लिया तथा युवक को लूट का शिकार होने से बचा लिया गया।  लुटेरे को देर रात थाने ले जाया गया, जहां पर उससे पूछताछ जारी है। आरोपियों का बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा थाना नं. 4 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। फरार लुटेरों की तलाश जारी है।