Jalandhar News गर्मियों के सीजन में शहरवासियों के बाहर घूमने जाने से शहर के होटल-रेस्तरां का कारोबार बीस प्रतिशत गिरा। जनवरी- फरवरी में होटल व रेस्तरां में 150 से 200 लोग रुख करते थे। अब उनकी गिनती 80 से 100 के करीब रह गई है। अगस्त तक सावन महीना रहेगा। सितंबर में फेस्टीवल सीजन शुरु हो जाते है। होटल व रेस्तरां गुलजार होने शुरु हो जाते है।