जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में लूट करने गए लूटेरों ने दुकानदार की हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में आज सुबह सुबह लूट की नियत से गए लूटेरों ने दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
यह घटना जालंधर वेस्ट के बस्ती गुजा मेन बाजार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करियाना दुकानदार की हमलवारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार ने सुबह सुबह अपनी दुकान खोली तो कुछ हथियारबंद युवक लूट की नियत से दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए।
वहीं दुकानदार ने उन लूटेरों का सामना भी किया लेकिन तभी हमलावरों ने दुकानदार पर चाकुओं से वार कर दिया जिसके कारण दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी। दुकानदार की पहचान बिल्ला कर रूप में हुई हैदिया वहीं घटीना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच करना शुरू कर दी है।