Jalandhar News: कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में गैस की बदबू से मचा हड़कंप, घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां भागे लोग

jalandhar-news-cold-storage-factory

63
0

न्यू दशमेश नगर में देर रात कोल्ड स्टोर की फैक्ट्री में गैस लीक की बदबू फैलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री में गैस लीक होने की अफवाह फैलने के बाद इलाके के लोग अपने घरों से बाहर निकल अपने रिश्तेदारों के घर चले गए।

जालंधर, : थाना नवी बारादरी के अंतर्गत आते न्यू दशमेश नगर में देर रात रिहायशी इलाके में बने कोल्ड स्टोर की फैक्ट्री में गैस लीक की बदबू फैलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री में गैस लीक होने की अफवाह फैलने के बाद इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल कर अपने रिश्तेदारों के घर चले गए।

न्यू दशमेश नगर निवासी अजय राणा ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद करके घर वापस आ रहा थे, जैसे ही वह अपने घर के पास बने कोल्ड स्टोर के पास से गुजरे तो उस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। कुछ बच्चे वहां मौजूद थे। उन बच्चों को उन्होंने गली से बाहर भेजा, जिससे किसी तरह का जानी नुकसान ना हो सके।

इलाके के निवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ कि फैक्ट्री में गैस लीक हुई हो। इससे पहले भी दो से तीन बार हो गैस लीक हो चुकी है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को शिकायत दी है कि रिहायशी इलाके में फैक्ट्री ना हो, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं दूसरी तरफ सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्री के अंदर जाकर चेक किया और संबंधित थानों की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों ने बताया कि गैस लीक नहीं हुई है। उनका प्लांट बिलकुल सही चल रहा है और जो बदबू आ रही है वह सीवरेज या गटर से आ रही है।