JALANDHAR: MOTI MAHAL DELUX में स्टाफ द्वारा नाबालिग को बाथरूम में बंद करने पर हुआ हंगामा, देखें Live

63
0

जालंधर,: अर्बन अस्टेट फेज-2 में स्थित मोती महल होटल डिलक्स में बीते दिन बर्थडे पार्टी का प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान पार्टी दौरान होटल स्टाफ द्वारा उनके नाबालिग बच्चे को बाथरूम में बंद रखे जाने के आरोप लगे है। पीड़ित परिवार का कहना है कि स्टाफ द्वारा 40 मिनट तक बाथरूम में बंद किया गया। जिसके बाद बच्चे में दहशत का माहौल पाया गया। इस मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। मामले की जानकारी देते हुए न्यू अशोक नगर का रहने वाले दीपक ने बताया कि उसके बेटे काल्पनिक नाम का बीते दिन दोस्त की बर्थडे पार्टी में आया था।

जहां स्टाफ मेंबर ने उसके बच्चे को बाथरूम में बंद कर दिया। इस घटना के बाद जब बच्चा घर लौटा तो काफी सहमा हुआ है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने होटल के स्टाफ मैंबरों से बाथरूम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि बाथरूम के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है। जिसके बाद परिजनों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है। थाना 7 की पुलिस घटना की जांच को लेकर पहुंच गई है।