जालंधर: License पति संग चला रही थी ‘अवैध’ कारोबार, FIR दर्ज, 1 गिरफ्तार

76
0

ब्यूरो: पंजाब सरकार की अवैध ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती के आदेश के बाद जालंधर सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध ट्रैवल एजेंट दंपति पर कार्यवाही की है। दोनों बिना लाइसेंस यहां स्थित Gymkhana Club के सामने Midwest Immigration के नाम से ट्रैवल एजेंसी चला रहे थे और बेखौफ स्टडी वीजा का कारोबार कर रहे थे।

CP कुलदीप चहल के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी और रेड के दौरान इमारत में स्थित दफ्तर में 23, GTB नगर जालंधर निवासी ईश प्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह अपनी पत्नी ज्योति कपूर के साथ मिलकर कारोबार करता पाया गया, जो ट्रैवल लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस को ऑफिस से कुछ पासपोर्ट बरामद हुए जिनको कब्जे में लिया गया है।