जालंधर : अगर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते मुश्किल हो सकती है क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों के चलते शहर की कुछ प्रमुख मार्कीट अगले तीन दिनों तक बंद रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित गुड़मंडी मार्कीट, बांस वाली मार्कीट, कोतवाली बाजार, जेल चौक मार्कीट अगले तीन दिन बंद रहेगी। दरअसल 28, 29, 30 जून को गर्मियों की छुट्टियों के चलते शहर की उक्त सभी मार्कीट को दुकानदारों द्वारा बंद रखने का फैसला लिया गया है।
शहर की अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने अगले कुछ दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। अतः उपरोक्त मार्कीट अगले तीन दिन के लिए बंद रहेगी, जिस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।