Jalandhar: भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद, हो सकता है बड़ा खुलासा

56
0

जालंधर : लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस द्वारा शराब तस्कर व नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी बीच जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तीयात इलाके के निवासी आरोपी सोनू सिलेंडर काफी समय से शराब की तस्करी कर रहा था। स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर सोनू चुनावी शराब के लिए भारी मात्रा में शराब की सप्लाई लाकर डंप कर रहा है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान 100 के करीब अवैध शराब की पेटियां जब्त की है।

आपको बता दें अवैध शराब, सट्टे व नशे को लेकर कुछ दिन पहले पूर्व सी.एम. व जालंधर सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा था। गौरतलब है उक्त मामले में पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता करके बड़ा खुलासा कर सकती है।