Jalandhar : अवैध कालोनी का निर्माण को लेकर विवादों में घिरी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

64
0

जालंधर : शहर में पड़ते इलाका देयोल नगर में एक अवैध कालोनी काटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चुनावी सीजन का फायदा उठाकर देयोल नगर इलाके में अवैध रूप से एक कालोनी का निर्माण कार्य जोरों से जारी है। इस कालोनी के निर्माण होने से नगर निगम भी सवालों के घेरे में घिर गया है।

पता चला है कि नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से ही उक्त कालोनी काट दी गई है तथा रातों रात कालोनी में पानी का कनैक्शन और सीवरेज कनैक्शन जोड़ दिया गया है। उक्त कालोनी की जगह पर पहले कोका कोला की फैक्टरी बताई जा रही है, जिसे तोड़कर उक्त कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। यह कालोनी कांग्रेस के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर के बेटे की बताई जा रही है, जिसमें एन.ओ.सी. से लेकर रजिस्ट्री तक की पूरी सैंटिंग हुई बताई जा रही है।