दरअसल, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों संबंधी आज श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के चुनाव हुए। इस मौके पर कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी, मनोज बाहरी, चंदन ग्रेवाल, अश्वनी नरूला, नवल कंबोज, अमरजीत सिंह अमरी, बण्टी नीलकंठ, बण्टू सभ्रवाल, राजेश भट्टी, मनोज नन्हा मौजूद रहे। वहीं सांसद सुशील रिंकू द्वारा झण्डा लहराने की रस्म अदा की और साध संगत के लिए सभा की और से लगाए गए लंगर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पकंज चड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों से बैठक करके मेले के प्रबंध कार्य किए जाएंगे।