जालंधर : प्रधानमंत्री के रूप में एक बार डॉक्टर मनमोहन सिंह जब जालंधर आए थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि जालंधर पंजाब का सबसे खूबसूरत शहर है। उस समय जालंधर की साफ सफाई संबंधी व्यवस्था बिल्कुल चाक चौबंद हुआ करती थी परंतु पहले अकाली भाजपा सरकार, उसके बाद आई कांग्रेस सरकार तथा अब आई आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जालंधर शहर की साफ सफाई व्यवस्था के हालात न केवल निरंतर बिगड़ रहे हैं बल्कि कूड़े की समस्या भी बेकाबू होती चली जा रही है।
आज भी जालंधर की सड़कों के किनारे फूलों से लदे पौधे और हरियाली इत्यादि देखकर लगता है कि यदि जालंधर को साफ सुथरा रखा जाए तो इसे दोबारा पंजाब का सबसे खूबसूरत शहर बनाया जा सकता है परंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि अब शहर में सफाई व्यवस्था के हालात काफी बिगड़ चुके हैं।