Jalandhar Bypoll: उपचुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, शाम 6 बजे तक रहेगा जारी

98
0

जालंधर: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव मतदान शुरू हो चुके हैं। जो शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे। जालंधर के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों के मत दान करना शुरू कर दिया है। चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 13 तारीख को आएगा। चुनाव आयोग द्वारा जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 बूथ बनाए गए हैं। जहां पर वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट के मुताबिक, जिले में पुरुष वोटर 8,44,904 और 7,76,855 महिला वोटर है। इसके अलावा, 41 थर्ड जेंडर मतदाता है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल और वूमेन ओनली मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा, गुलाब देवी रोड पर स्थित पिंगलवाड़ा में स्पेशल बूथ स्थापित किया गया है। जहां पर दिव्यांग वोटर मत का इस्तेमाल कर सकेंगे।