Jalandhar : तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

44
0

जालंधर : थाना लांबड़ा के अधीन आते इलाके में सड़क पार कर रहे एक्टिवा सवार को कार ने टक्कर मार दी, जिस कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने थाना लांबड़ा की पुलिस को दी और मौके पर ए.एस.आई. सुभाष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी देते हुए ए.एस.आई. ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जालंधर-नकोदर रोड पर स्थित एलिडिगो के पास एक्टिवा सवार सड़क पार कर रहा था कि जैसे ही वह कट से आगे गया तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी तथा जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। ए.एस.आई. ने बताया कि फिलहाल मृतक के नाम की पहचान नहीं हो पाई है तथा उन्हें यह पता चला है कि मृतक बशेशरपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को गांव बशेशरपुर में भेजा गया है तथा मृतक के पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार सवार को मौके से काबू कर लिया है तथा पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी।