Jalandhar : मशहूर यूनिवर्सिटी के Hostel में छात्र के साथ बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी

74
0

पंजाब डेस्क: जालंधर की मशहूर यूनिवर्सिटी से एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है। मृतक छात्र की पहचान मयंक निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। अभी इस मामले में कोई पूरी पुष्टि नहीं हुई है कि यह सुसाइड केस है या एक्सीडेंट, फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार यह घटना गत रात 10 बजे की बताई जा रही है। छात्र का कमरा नौंवी मंजिल पर स्थित था। जब जोरदार गिरने की आवाज आई तो सारे छात्र बाहर इक्ट्ठा हो गए थे। इस दौरान मयंक जमीन पर गिरा हुआ था। इसके बाद तुरन्त मयंक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभी वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते कि यह आत्महत्या है या एक्सीडेंट। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के बयानों के आधार पर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।