ऑटोमोबाइल कंपनी के पार्ट बनाने वाली कंपनी प्रोग्रेसिव के 35 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई गाजियाबाद, नोएडा समेत कई स्थानों पर पिछले 48 घंटे से लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, और गुरुग्राम के करीब 35 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. इस रेड में 35 टीमें काम कर रही हैं. जिसमें करीब 200 के आसपास आईटी अधिकारी शामिल हैं.
इस कंपनी के निदेशक परमजीत गांधी हैं. गाजियाबाद में बुलंदशहर रोड पर औद्योगिक एरिया में इसकी तीन फैक्ट्रियां हैं. ये कंपनी ऑटोमोबाइल पार्ट बनाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 12 बैंक लॉकरों में करीब 15 करोड़ रुपए के कैश और जेवरात मिले हैं. कई सौ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार, प्रोग्रेसिव कंपनी को घाटे में दिखाकर करीब 500 करोड़ रुपया एक बड़ी कंपनी में इन्वेस्ट किया गया. हर साल इसी तरह कंपनी को घाटे में दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी. जब 500 करोड़ रुपए दूसरी कंपनी में इन्वेस्ट करने की बात आईटी को पता चली तो फिर ये कार्रवाई हुई है.