India Covid Update: भारत में एक दिन में आए कोरोना के 2961 नए मामले, सक्रिय मामले घटकर हुए 30041

63
0

भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2961 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि सक्रिय मामले एक दिन पहले 33232 से घटकर 30041 हो गए हैं। इन आंकड़ों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किया गया।

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,961 नए मामले सामने आए। जबकि सक्रिय मामले एक दिन पहले 33,232 से घटकर 30,041 हो गए। इन आंकड़ों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किया गया।

वहीं, 17 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु दर्ज की गई। जिसमे केरल के 9 लोग भी शामिल हैं। इन मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।

नए मामलों के बाद, देश में कोविड संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई है।

बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो गई है और सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।