जालंधर के लाबडां में बदमाशों ने गोलियां चलाकर एक बच्ची और एक युवक का किया अपहरण

Badma-in-Labdan-of-Jalandhar

60
0

थाना लाबडां के अंतर्गत आते अली चक गांव में गोली चलने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बेल्जियम में कार सवार युवकों पर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी और घटना के दौरान एक युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में पहुंचाया है और गाड़ी में सात साल की बेटी दूसरे युवक का अपहरण कर अपने साथ बदमाश ले गए। घायल युवक की पहचान करना मनिंदर सिंह के रूप में हुई है और मनिन्दर के साथी सनी को अपने साथ बदमाश अपहरण कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन सैनी मामले की जांच में जुट गई है।