फरीदकोट :-फरीदकोट जिले का चहल गांव बारिश के पानी से उफनाए नाले की चपेट में आ गया। गांव के एक हिस्से में बाढ़ जैसे हालात हैं। हालत इतनी खराब हो गई है कि मदद के लिए NDRF की टीमों को लगाया गया। NDRF की टीमों ने कड़ी मशक्कत से बाढ़ में फंसे लोगों और पशुओं को बाहर निकाला। बोट के जरिए लोगों को जानवरों के साथ सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।नाले के उफनाने का कारण बारिश का पानी है, जिसे जर्जर नाला संभाल नहीं पाया और चहल गांव की ओर ओवरफ्लो होकर बह गया। खेतों व निचले हिस्सों में पानी भरने से चहल गांव की एक ढाणी डूब गई। यहां लगभग 35 से 40 परिवार रहते हैं। सोमवार को बाढ़ का पानी कम न होते देख जिला प्रशासन द्वारा NDRF की टीमों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बचाव अभियान चलाया।लोगों के कुत्तों, गाय, भैंस व बकरियों को भी NDRF की टीम ने बाहर निकाला। लोगों का आरोप है कि लंबे से नाले की सफाई का काम नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले सफाई का काम शुरू हुआ है, लेकिन अभी सफाई कर रही मशीनें गांव भाना के पहुंची हैं। शनिवार को हुई बारिश के बाद से बाढ़ के हालात बने हुए थे। अभी पानी ढाणी में भरा है। आज भी बारिश हुई तो पूरा गांव डूब जाएगा।