Punjab: विधानसभा उप-चुनावों को लेकर अहम खबर, मुख्यमंत्री मान ने लिया यह बड़ा फैसला

78
0

पंजाब डेस्क: जालंधर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैंट इलाके में मकान किराए पर लेने का फैसला किया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर भी साथ रहेंगी। मकान के सामने से गुजरने वाली सड़क की मुरम्मत का काम खत्म कर दिया गया है। मकान का फीनिशिंग टच चालू है। इसके बाद मुख्यमंत्री इस मकान में शिफ्ट हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार उनका पलैन यहां सिर्फ उपचुनाव तक रहने का नहीं है, बल्कि 2027 के लोकसभा चुनावों तक का है। बताया जा रहा है कि हफ्ते में तीन दिन वह इस मकान में रहेंगे, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे उन्हें दोआबा और मांझा क्षेत्र के नेताओं और लोगों से मिलने में आसानी होगी।

बता दें कि लोकसभा उप-चुनावों के लिए मुख्यमंत्री और उनका पूरी टीम होटलों में ठहरी थीं, पर इस बार उन्होंने घर किराए पर लेने का फैसला लिया है। 14 जून से 21 जून तक चुनावों के लिए नेता यहा से नामांकन भरेंगे।