पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान आज एनएचएम फंड पर एक अहम बैठक करेंगे। जिस दौरान वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा रोके गए पंजाब के एनएचएम फंड को लेकर यह बैठक की जा रही है। पंजाब सर्कार द्वारा आज इस मुद्दे पर अहम फैसला भी लिया जा सकता है।
CM Mann द्वारा आज NHM को लेकर की जाएगी अहम बैठक, वित्त मंत्री और Health Minister भी होंगे शामिल
cm-mann-today-will-take-nhm-today