परिवहन विभाग के साथ CM Mann की एहम बैठक, शटल बस सर्विस पर हुई चर्चा

115
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियो के साथ एहम बैठक की जिसमे शटल बस सेवा पर चर्चा हुई। CM ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की शटल बस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट मोहाली में शुरू करने का विचार है जिसके बाद इसे पंजाब के बाकि शहरों में भी शुरू किया जाये गा. बता दे की शटल बस आम तौर पर चलने वाली बसों से छोटे रूट पर चलती है।