अजनाला में पति ने पत्नी को फंदा लगाकर मारने की कोशिश की

57
0

अजनाला में पति ने पत्नी को फंदा लगाकर मारने की कोशिश की। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि औलाद ना होने के कारण पति ने मेरे साथ मार कुटाई की और इस काम में परिवारिक मेंबर भी पति का साथ दे रहे हैं। अजनाला के सिविल अस्पताल में दाखिल परमजीत कौर ने कहा कि उसकी शादी 6 साल पहले जफरकोर्ट में इंदरजीत सिंह के साथ हुई थी। उसको अभी तक औलाद ना होने के कारण उसका पति उसकी मार कुटाई करता है और परिवारिक मेंबर भी उसका साथ दे रहे हैं क्योंकि परिवारिक मेंबर भी उसको नहीं रोकते हैं। परमजीत कौर ने इंसाफ की मांग की है उसने कहा कि उसका पति शराब पीकर उसको मारता पीटता है इसलिए उसने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

दूसरी तरफ अस्पताल में दाखिल परमजीत कौर के भाई ने कहा कि उनकी बहन की शादी 6 साल पहले जाफर कोर्ट में हुई थी पहले भी बहन के पति की ओर से उसको मारा पीटा जाता है पर परिवारिक मेंबरों ने बैठकर फैसला करवाया। जिससे कुछ समय तो ठीक रहा उसके बाद फिर उसने उनकी बहन को मारना पीटना शुरू कर दिया। क्योंकि उनकी बहन को अभी तक कोई औलाद नहीं हुई है इसी कारण उसकी पिटाई की जाती है। परिवारिक मेंबर भी उसका साथ दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उनको जल्द से जल्द इंसाफ दिया जाए। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे उन्होंने कहा कि परमजीत कौर के बयानों ले लिए गए हैं और पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।