18 नवंबर का राशिफल:कर्क राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे और वृश्चिक राशि के लोगों को मिल सकता है सितारों का साथ

150
0

18 नवंबर, शनिवार को मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन है। कर्क राशि वालों के रुके काम पूरे हो जाएंगे। सिंह राशि वालों की आर्थिक हालत मजबूत होगी। बिजनेस में नई शुरुआत के लिए कन्या राशि वालों का दिन शुभ रहेगा। वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। उपलब्धियां भी हासिल होंगी। रुके काम पूरे करने के लिए कुंभ राशि वालों का दिन अच्छा है। इनके अलावा बाकी राशियों के ठीकठाक दिन रहेगा।

मेष – पॉजिटिव- सफलता दायक समय है। अपने काम पर पूरी तरह फोकस करें। मनचाहे तरीके से काम पूरे हो जाएंगे। किसी प्रिय मित्र के साथ काफी समय बाद मेल मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।
नेगेटिव- लापरवाही और आलस जैसे स्वभाव पर काबू रखने की कोशिश करें। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। साथ ही फिजूलखर्ची पर भी कटौती करें। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को अपने करियर संबंधी गतिविधियों पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां बनी हुई है। फायदेमंद डील होगी। विस्तार संबंधी योजना पर गंभीरता से काम करें। मार्केटिंग और जनसंपर्क का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। ऑफिस के काम साथियों की मदद से समय पर पूरे हो जाएंगे।
लव- दांपत्य संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होगी तथा पारिवारिक माहौल सुखद हो जाएगा। विपरीत लिंगी लोगों से मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- यात्रा के दौरान अपने खान-पान तथा दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। तथा समय पर दवाइयां लेते रहे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4

वृष – पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी गतिविधियों को लेकर किए गए प्रयासों के सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। कुछ विशिष्ट लोगों से विचारों का आदान-प्रदान होगा। आपकी जीवन तथा विचार शैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। तथा आपको बच्चों के भविष्य को लेकर भी कुछ अनुभव मिलेंगे।
नेगेटिव- दूसरों से अपनी तुलना करने की बजाय अपने व्यक्तित्व को और अधिक निकालने में ध्यान दें। ध्यान रखें कि बैठे-बिठाए आप किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। बच्चों समस्या को नजदीकी व्यक्ति के साथ शेयर करने से विचार-विमर्श द्वारा उचित समाधान मिलेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी। कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें और कोई भी कार्य खुद ही निपटाने का प्रयास करें। इस समय कोई नई जिम्मेदारी आप पर आ सकती हैं। साझेदारी के बिजनेस में गलतफहमियां दूर होंगी। कामों में तेजी आएगी।
लव- घर का वातावरण मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेगा। जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर पर आपका उचित सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान हावी रहेगी। कुछ समय अपने आराम और मनोरंजक गतिविधियों में भी बिताएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1

मिथुन – पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों के आगमन से खुशनुमा माहौल बनेगा। आपका कोई अटका हुआ काम भी किसी की मदद से संपन्न हो सकता है। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- किसी भी गैरकानूनी कामों में दिलचस्पी ना लें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ज्यादा वाद-विवाद से समाज में आपकी छवि खराब हो सकती हैं। इस समय अपनी हर गतिविधि को धैर्य और संयम से करना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस में कॉम्पिटीशन रहेगा। कुछ लोग नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश करेंगे। कोई भी खास निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। इससे आपको अच्छा समाधान मिलेगा। ऑफिस में उचित व्यवस्था बनी रहेगी।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा तथा घर में भी सुख-शांति रहेगी। प्रेम संबंधों में गंभीरता रखें।
स्वास्थ्य- कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा। नियमित योग मेडिटेशन आदि करना इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9

कर्क – पॉजिटिव- रुके हुए मामले पूरे होने की भरपूर संभावना है। अपनी रुचि पूर्ण रचनात्मक कार्यों में भी समय व्यतीत करने से सुकून मिलेगा। कठिन से कठिन कार्य भी आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरे करने की क्षमता रखेंगे।
नेगेटिव- किसी के भी प्रभाव में आने से पहले उससे संबंधित सभी पहलुओं पर उचित सोच-विचार अवश्य करें। क्योंकि कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। स्वयं पर भरोसा रखें, तो सफलता अवश्यंभावी है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देना होगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन सकती है। कुछ नए अनुबंध मिलेंगे तथा आपकी छवि और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। ध्यान रखिए कि कार्यस्थल पर लापरवाही का बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
लव- सभी पारिवारिक सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से घर में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान की वजह से स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गैस और कब्ज की समस्या से भी राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5

सिंह – पॉजिटिव- डेली रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय आत्ममनन तथा आत्म निरीक्षण में व्यतीत करें। इससे आपके कई उलझे हुए कामों को व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा। इस समय ग्रह स्थितियां अनुकूल है। कोई विशेष निर्णय लेने में परिवारजनों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा।
नेगेटिव- दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन रखना संबंधों में दूरियां लाएगा, इसलिए समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। अहम की वजह से भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद हो सकता है। हर समस्या का आप अपने व्यवहार कुशलता द्वारा समाधान भी निकाल लेंगे।
व्यवसाय- पेमेंट समय पर मिल जाने से वित्तीय मामलों में सुधार आएगा। किसी प्रकार की भी पार्टनरशिप करने से पहले उस पर कुछ अधिक सोच-विचार करने में समय लगाने की जरूरत है। नौकरी से संबंधित कार्यों में हालात सामान्य रहेंगे। अभी कोई बेहतरीन स्थितियां नहीं बन रही है।
लव- पति-पत्नी के बीच इगो संबंधी टकराव उत्पन्न हो सकता है और इसका इसका और परिवार और बच्चों पर भी पड़ेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकया बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या – पॉजिटिव- कुछ राजनीतिक अथवा सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें इससे आपका वर्चस्व भी कायम होगा और लोकप्रियता बढ़ेगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपने भविष्य संबंधी गतिविधियों में निश्चित सफलता मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- ज्यादा सोच-विचार करने से परिस्थितियां हाथ से निकल भी सकती है। बेहतर होगा कि तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने व्यक्तिगत जीवन में स्थान दे क्योंकि इसकी वजह से आप अपने मनोबल में काफी हद तक कमी महसूस करेंगे।
व्यवसाय- बिजनेस में नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। इसमें कामयाबी भी मिलेगी। शेयर तथा रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ किसी गलत बात पर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
लव- घर का माहौल अनुशासित और खुशनुमा रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में मर्यादा बनाकर रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्या रह सकती है। खांसी, जुकाम, हरारत जैसी स्थिति भी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

तुला – पॉजिटिव- कोई भी निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बने, तो अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें। निश्चित ही आपके लिए लाभदायक रहेगी। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो आज उसका परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है।
नेगेटिव- इनकम टैक्स संबंधी कोई झंझट खड़ा हो सकता है। अपने पेपर वर्क को एकदम व्यवस्थित रखें। अपनी व्यक्तिगत परेशानियों का नकारात्मक प्रभाव बच्चों पर ना पड़ने दे। तथा किसी को उधार पैसा देने से भी परहेज करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से परिस्थितियां अनुकूल बन रही है, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। धीमी गति से चल रहे काम में अब सुधार आएगा। ऑफिस मे सहकर्मी ईर्ष्या तथा जलन की भावना से आपके कार्यों में कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लव- परिवार जनों के बीच कुछ मनमुटाव हो सकता है। बेहतर होगा कि किसी भी नकारात्मक बात को ज्यादा तूल ना दें। विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से भी दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- गैस तथा एसिडिटी की समस्या रहेगी। लिवर संबंधी अपनी जांच अवश्य करवा लें तथा अपनी दिनचर्या को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7

वृश्चिक – पॉजिटिव- वृश्चिक राशि के लिए ग्रह स्थिति में अनुकूलता आ रही है। कुछ समय समाज सेवी संस्था अथवा किसी धार्मिक स्थल पर जरूर दें। जिसे आपको आत्मिक शांति भी मिलेगी और मान-सम्मान भी बढ़ेगा। रुके हुए काम बन सकते हैं, उन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहे। ध्यान रखें कि घर की कोई महत्वपूर्ण बात सार्वजनिक हो सकती है और बच्चे भी अपने लक्ष्य से भटक भी सकते हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय- मार्केट में आपकी योग्यता व प्रतिभा के बल पर आपको कुछ नई उपलब्धियां हासिल होंगी। परंतु इस समय किसी भी प्रकार की ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम ना बनाए। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार करने की वजह से तनाव रहेगा।
लव- घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना रहेगा। पति-पत्नी के बीच भी संबंधों में मधुरता रहेगी। शाम को किसी खास मित्र से मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। तुरंत इलाज करवाएं और खुद के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – पॉजिटिव- कहीं फंसी हुई पेमेंट आदि आदि मिल जाने से आर्थिक स्थिति काफी हद तक बेहतर हो जाएगी। आपका सहज और उदार स्वभाव लोगों को बरबस आकर्षित करेगा। विद्यार्थी गण भी अपने अध्ययन संबंधी कार्यों की ओर ध्यान केंद्रित रखेंगे। परिवार के साथ कोई मनोरंजक यात्रा भी संभव है।
नेगेटिव- किसी भी पॉलिसी आदि में निवेश करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो मामला आज और अधिक उलझ सकता है। इसलिए सावधानी बरतें या स्थगित ही कर दे। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली बेहतर होगी। स्टाफ का भी भरपूर योगदान रहेगा। मार्केट में आपकी गुडविल की वजह से उचित आर्डर हासिल होंगे। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों में फायदा रहेगा। नौकरी में टारगेट पाने के लिए और ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में अपने लव पार्टनर की भावनाओं का भी सम्मान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम पॉल्यूशन से अपना बचाव करना आवश्यक है। क्योंकि इस समय खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

मकर – पॉजिटिव- आज कोई खुशखबरी मिलने वाली है। यह समय बहुत ही मेहनत और परिश्रम करने का भी है। आपको इसके उचित परिणाम भी हासिल होंगे। इसलिए तनाव ना लें तथा कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में जरूर लगाएं। बदलते परिवेश की वजह से आपने जो कुछ नीतियां बनाई है, उसमें उचित सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत ना करें। ऑनलाइन गतिविधियों की अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान परिवेश में भी बदलाव आया है। किसी पारिवारिक सदस्य का बर्ताव आपको कुछ विचलित कर सकता है। शांत चित्त होकर हल ढूंढे।
व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही या गलती से बड़ा ऑर्डर या डील हाथ से निकल सकती है। इस समय मेहनत और एकाग्रता से काम करें। कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में सुधार लाने से कार्यप्रणाली में गति आएगी।
लव- घर का वातावरण खुशनुमा और सामंजस्य पूर्ण बना रहेगा। मित्रों से मेल मुलाकात होगी। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- पेट खराब और एसिडिटी की समस्या रहेगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना दिक्कतों को बढ़ा सकता है
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कुंभ – पॉजिटिव- अपने रुके हुए कार्यों को गति देने का अनुकूल समय है। फाइनेंस संबंधी कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे। परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत हो सकती है। घर में रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें। तथा ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। बच्चों की परेशानियों के समाधान में उनका सहयोग करें, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए घर के बड़े और अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें। इस समय कर्मचारियो तथा सहयोगियों पर अधिक भरोसा करने की अपेक्षा सभी कार्य अपनी देखरेख में करवाए।
लव- आपकी किसी समस्या को सुलझाने में परिवार जनों का पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। मेडिटेशन अवश्य करें तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

मीन – पॉजिटिव- किसी भी नकारात्मक स्थिति में घबराने की बजाय उसका हल ढूंढने की कोशिश करें, इससे आप अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बना पाएंगे। आप अपने अंदर बहुत अधिक ऊर्जा व आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे, और अपने कार्यों को बेहतरीन कार्य रूप देने में भी सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव-अपनी मेहनत के परिणाम विलंब से मिले तो चिंता ना करें तथा उचित समय का इंतजार करें। किसी भी तरह के सरकारी कार्यों को अधूरा ना छोड़े वरना कोई कार्यवाही हो सकती हैं। अपनी ईगो और गुस्से पर काबू रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय अभी सामान्य ही चल रहा है। कारोबार से जुड़ा नया प्रयोग करने जा रहे हैं, तो उसके बारे में पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करना जरूरी है। आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में सोच-समझकर ही कोई निर्णय ले। नौकरीपेशा लोग अपनी फाइलें व दस्तावेज अच्छी तरह सहेज कर रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण प्रेम पूर्ण और खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। स्वास्थ्य को नजर अंदाज करना आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है, इसलिए सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- ब्राउन, भाग्यशाली अंक- 8