हिन्दू तख्त प्रमुख गग्गी पंडित ने जलापूर्ति एवं सफाई कर्मियों के साथ मनाई दिवाली

69
0

दिवाली और पर्व नजदीक आते ही लोगों में जबरदस्त जश्न देखने को मिल रहा है जिसके चलते इस मौके पर हिंदू तख्त प्रमुख ब्रह्मानंद गिरी गग्गी पंडित ने जल आपूर्ति संघ के कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर दिवाली मनाई है। इस मौके पर ऐसा देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने पकवान बनाए और मिठाइयों से उनका मुंह मीठा कराया।

बातचीत के दौरान हिंदू तख्त प्रमुख ब्रह्मानंद गिरि ने बताया कि आज हमने कच्चे कर्मचारियों के साथ दिवाली मनाई क्योंकि ये कर्मचारी हमारे लिए काम करते हैं, इसलिए हमने आज दिवाली मनाई है। अन्य कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया हिंदू तख्त प्रमुख ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आज किसी ने हमारे बारे में सोचा है।