चंडीगढ़ : मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है। उसका शव सेक्टर-56 पुलिस चौकी के सामने जंगल से मिला।
खबर मिली है कि एक महिला ने उसका शव देख कर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल यहां कैसे पहुंचा। मृतक के शरीर पर गहरे घाव पाए गए हैं और उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हुआ था। सूत्रों से पता चला है कि उक्त कॉन्स्टेबल मलोया इलाके का रहने वाला था।