पंजाब में रूंह कंपा देने वाला हादसा, सड़क पर मां के हाथ से छूटा मासूम, ऊपर से गुजरी Bus

28
0

जलालाबाद: फाजिल्का-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर गांव पीर मुहम्मद के पास छबील पीने के लिए रुके एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मोटरसाइकिल सवार परिवार के साथ पंजाब रोडवेज की बस की टक्कर होने से 10 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई।  इस हादसे के दौरान परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मंडी लाधूका के नजदीक गांव फतेहगढ़ (तरोबड़ी) निवासी एक परिवार मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहा था। परिवार एफ. एफ. रोड स्थित पीर मुहम्मद गांव के पास लगी छबील पीने के लिए रुका गया। परिवार में पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चे मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उक्त हादसा हो गया।

इससे महिला के हाथ में पकड़ा करीब 10 माह का मासूम बच्चा सड़क पर गिर गया और बस उसके ऊपर से गुजर गई। इससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इस हादसे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।