हरसिमरत कौर बादल Sri Harmandir Sahib हुई नतमस्तक

harsimrat-kaur-badal-sri-harmandir-sahib-bowed-down

57
0

अमृतसर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य हरसिमरत कौर बादल आज श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचीं और अपने परिवार द्वारा आयोजित श्री अखंड पाठ में शामिल हुईं। वहीं हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी के परिवार के साथ श्री हरमंदिर साहिब जाने पर भी तीखी टिप्पणी की।

आपको बता दें कि राहुल गांधी भी आज गांधी जयंती के अवरसर पर अमृतसर पहुंच रहें हैं जहां वह श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्त होंगे और सेवा करेंगे।