Hardeep Puri, Manjinder Sirsa और Jagmohan Raju होंगे BJP के उम्मीदवार, पूर्व IAS अधिकारी राजू ने खोला राज!

Hardeep-puri-manjinder-sirsa-and-jagmohan-raju-will-be-hopeful-for-bjp

63
0

अमृतसर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट के दावेदारों ने अभी से ही टिकट के लिए दावेदारी शुरू कर दी है, जिनमें से एक नाम पूर्व आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू का भी है। वहीं इससे पहले हरदीप सिंह पुरी और मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस पर दावा कर चुके हैं।

हाल ही में जगमोहन सिंह राजू को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव का अहम पद दिया गया और महासचिव के तौर पर अमृतसर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

जगमोहन राजू ने दैनिक सवेरा से खास बातचीत के दौरान कहा कि अमृतसर से राजू, सिरसा या पुरी उम्मीदवार नहीं होंगे बल्कि ‘कमल’ उम्मीदवार होगा। नरेंद्र मोदी न सिर्फ 2024 में बल्कि अगले 15 साल के लिए देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।