पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन Harchand Singh Barsat चुने गए COSAMB के राष्ट्रीय उप चेयरमैन, नीलामी शब्द पर जताया ऐतराज़

punjab-market-board-chairman

58
0

नई दिल्ली : नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड्स की गोवा में नेशनल कॉन्फ्रेंस हुई। जरनल बॉडी की मीटिंग में पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्सट को COSAMB का राष्ट्रीय उप चेयरमैन चुना गया। जनरल बोर्ड की मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। हरचंद बर्सट ने नीलामी शब्द पर ऐतराज़ जताया। उन्होंने कहा नीलामी की जगह कोई और शब्द इस्तेमाल किया जाए। बर्सट ने कहा कि नीलामी उस चीज की होती है जो डिफाल्टर होती है। लोगों का पेट भरने के लिए किसान मेहनत करके फसल मंडी में लेकर आता है वह डिफाल्टर नहीं हो सकता।