गुरदासपुर : गुरदासपुर पुलिस ने एसएसपी दयामा हरीश कुमार के नेतृत्व में शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आज भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में जिला पुलिस के तमाम आला अधिकारी सहित महिला सिपाही व पुलिस कमांडो बल के दस्ते मौजूद रहे।
इस मौके डीएसपी सुखपाल सिंह खैहरा ने बताया कि दरबार साहिब हेरिटेज के पास विस्फोट को लेकर जहां फ्लैग मार्च के माध्यम से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का संदेश दिया गया है, वहीं उन्होंने कहा कि अमृतसर में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। पुलिस पार्टियां जांच में जुटी हैं, घबराने की जरूरत नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि झूठी अफवाहों से बचें और अगर कोई सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाता है और कोई भी गलत कार्य करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।