Gurdaspur पुलिस ने उरी से गिरफ्तार किए 5 कश्मीरी तस्कर, 11 लाख कैश व हथियार बरामद

gurdaspur-police-arrested-from-uri

121
0

गुरदासपुर : गुरदासपुर पुलिस ने कश्मीर के उरी से पांच कश्मीरी तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना की मदद से कश्मीर में ऑपरेशन चलाया गया था। हाल ही में गुरदासपुर पुलिस ने 18 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद कश्मीर से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से 11 लाख कैश, 46 कारतूसों की एक मैगजीन के साथ एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद किया गया है। मामले का सरगना अमेरिका से ऑपरेट कर रहा था। एक आरोपी को बारामूला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।