कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की वर्ष 2015 के एनडीपीएस मामले में गिरफ्तारी से पंजाब में गरमाई सियासत के बीच, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर खैरा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी तलब कर ली है। जिस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 के इस पुराने मामले में जिसमें दोषियों को सजाये भी हो गई हो आखिरकार 8 साल बाद किस बिनाह पर आज सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी हुई है।
Sukhpal Singh Khaira की गिरफ्तारी पर राज्यपाल ने DGP से मांगा जवाब, SIT की रिपोर्ट तलब
sukhpal-singh-khaira-arrested-on-rajyapati