इमिग्रेशन एजेंटों पर सरकार का शिकंजा, 271 के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

immigration-agents-at-sark

100
0

चंडीगढ़ : पंजाब में इमिग्रेशन एजेंटों पर सरकान ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एनआरआई विभाग की एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पंजाब में कितने वैध और अवैध इमिग्रेशन एजेंट काम कर रहे हैं, इस संबंध में डेटा चेक किया गया।

उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि पंजाब में एक भी अवैध इमिग्रेशन एजेंट काम न कर सके, ताकि लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी न हो। अब तक की जांच के मुताबिक पंजाब में कुल 7179 इमिग्रेशन एजेंट हैं, जिनमें से 3574 की जांच पूरी हो चुकी है, जिसके बाद 271 के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।